(अजय पाल) Tomato-Chillies Price Hike-मानसून की बारिश से एक ओर जहां मौसम सुहाना बना हुआ वहीं लोगों की थाली का बजट भी बिगाड़ दिया है। टमाटर का स्वाद धीरे धीरे थाली से गायब हो रहा है। अब मंडी में मिर्च के दाम 400 रुपये के पार जा रहे है बता दे कि टमाटर के बाद मिर्च के दाम भी बढ़ गए। देश के कई हिस्सों में मिर्च के दाम 300 से 400 रुपये के पार पहुंच गए है। सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि मानसून की बारिश को माना जा रहा है।
राहत की उम्मीद कम – मानसून राहत की बारिश लेकर आया अब यह राहत किचन के लिए भारी पड रही है। हफ्तेभर पहले 20 से 30 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है हाल के समय में सब्जियों के भाव तेजी से बढ़े जो पिछले कई सालों से नहीं बढे। उसके हिसाब से उम्मीद नहीं है कि एक हफ्ते के भीतर सब्जियों के दाम में कमी आएगी।
अन्य सब्जियों के भी बढ़े दाम- आपको बता दे कि पहले बिपरजोय चक्रवात और अब मानसून के आने से टमाटर की फसल काफी बर्बाद हो गई है। ऐसे ही पिछले टमाटर साल टमाटर की फसल को काफी नुकसान होने की वजह से किसानों ने इस साल टमाटर की कम खेती की ।टमाटर की कीमत में अचानक से हुई बढ़ोतरी से मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के सब्जी का जायका बिगड़ रहा है। टमाटर के अलावा परवल, गोभी, बरबट्टी, करेला, डोड़का, पालक सहित अन्य हरी सब्जियों का दाम भी 35 से 40 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी देखी गई ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

