झज्जर (योगेंद्र सैनी) : हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। जिसका लाभ अवश्य लेना चाहिए। अगर किसी तरह की शंका है तो उसे सरकार दूर करने का प्रयास करेगी। अग्नीपथ योजना से आने वाले युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। विशेषकर पुलिस की नौकरी में उन्हें लिया जाएगा। इसके लिए युवाओं को सरकार समझाने का प्रयास लगातार कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग विभिन्न मामलों में CBI व ED की जांच करने की या करवाने की सिफारिश करते हैं और मांग उठाते हैं। लेकिन जब उनसे ही पूछताछ की जाती है तो वह सहयोग नहीं करते। यह एक एजेंसियों की प्रक्रिया है जिसके तहत राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है और इसमें उन्हें सहयोग करना चाहिए। यदि सत्याग्रह करना ही है तो किसी सामाजिक मुद्दे व देश हित में किया जाना चाहिए। केवल जांच का विरोध करना के लिए सत्याग्रह करना ठीक नहीं है।
कांग्रेस कोई न कोई ओछी हरकत करेगी
अनिल विज ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की और तुम का खराब होना की अनोखी बात है क्योंकि जब रायपुर में कांग्रेस के विधायकों को पूरी ट्रेनिंग दी गई तो वोट खराब कैसे हो गई उन्हें अंदेशा पहले ही था कि कांग्रेस कोई न कोई ओछी हरकत करेगी इसलिए पहले ही एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी मैदान में उतारा गया था अभी यह कांग्रेस के अंदरूनी जांच का विषय है कि वह इस मामले को किस तरीके से लेती है।
Read Also – हरियाणा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा
चिकित्सकों की कमी को भी शीघ्र दूर किया जाएगा
अनिल विज ने कहा कि चिकित्सकों की कमी को भी शीघ्र दूर किया जाएगा और लगभग 12:30 सौ चिकित्सकों की शीघ्र नई भर्ती हरियाणा में की जाएगी जिसके बाद चिकित्सकों की कमी सरकारी अस्पतालों में नहीं रहेगी दवाई की कमी को भी जल्द ही हल कर लिया जाएगा और बेहतर चिकित्सा सुविधा आम जनता को प्रदान की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
