5 MBBS छात्र, 1 पीजी रेजिडेंट डॉक्टर संग सुपरस्पेशलिस्ट की पत्नी की मौत

Ahmedabad Plane Crash: 5 MBBS students, 1 PG resident doctor and superspecialist's wife died, Air India plane crash, Ahmedabad airport, Ahmedabad Medical College, Ahmedabad plane accident, Ahmedabad plane crash, Ahmedabad news, 5 MBBS students died, PG resident doctor died, wife of superspecialist dead- #AirIndia, #LatestNews, #planecrash, #ahmedabadairport, #medicalcollege, #mbbs, #GujaratiNews, #President

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में गुरूवार 12 जून को एयर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एमबीबीएस के कम से कम पांच छात्रों, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा मेडिकल छात्र घायल हो गए। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ (एफएआईएमए) ने ये जानकारी दी।

Read Also: भीषण गर्मी से बढ़ा स्वास्थ्य संकट, डॉक्टरों ने दी सावधान रहने की हिदायत

एफएआईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिव्यांश सिंह ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, जो शव बरामद हुए हैं, वे पूरी तरह जले हुए हैं। डॉ. ने कहा, हादसे में अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के कम से कम पांच मेडिकल छात्र, एक पीजी रेजिडेंट डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए। उन्होंने कहा, अब तक मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विमान अपना संतुलन खोकर बीजे मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास की इमारत के ऊपर गिरा। चूंकि, ये दोपहर के भोजन का समय था, इसलिए अधिकतर छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर भोजन के लिए वहां मौजूद थे।

Read Also: इजराइल ने ईरान के ‘परमाणु खतरे’ के खिलाफ ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ शुरू किया 

गौरतलब है कि दुर्घटना के कई घंटे बाद भी मरने वालों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं जारी की गई है। एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुरूवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यहां एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य समेत 242 लोग सवार थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *