भीषण गर्मी से बढ़ा स्वास्थ्य संकट, डॉक्टरों ने दी सावधान रहने की हिदायत

Delhi Weather,IMD Weather Forecast"

Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी हालात ऐसे ही बने रहेंगे और फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।चिलचिलाती गर्मी और उमस का लोगों की सेहत पर असर दिखने लगा है। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।जानकारों का मानना है कि बहुत ज्यादा गर्मी होने की वजह से लोगों को लू लगने और शरीर में पानी की कमी होने के साथ-साथ दिल से जुड़ी और सांस लेने में दिक्कत जैसी मुश्किलों से जूझना पड़ सकता है...Delhi Weather

Read also- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर जताया दुःख

लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे धूप में बाहर निकलने से बचें और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनकर ही घर से बाहर जाए। वे लोगों को तरल पदार्थ पीने और पानी से भरपूर फल खाकर खुद को तरोताजा रखने कोे कह रहे हैं।डॉक्टरों के मुताबिक गर्मी की वजह से फ्लू जैसे लक्षण और पेट के संक्रमण से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं। इनमें कोविड, उल्टी और पीलिया के मामले भी शामिल हैं।

Read also- Ahmedabad Plane Crash: केरल के CM ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को चौंकाने वाला और हृदय विदारक बताया

सड़क किनारे दुकान या स्टॉल लगाने वाले लोगों की मुश्किलें कुछ ज्यादा हैं। उनके लिए सिर्फ लू ही परेशानी का सबब नहीं है बल्कि कमाई के लिए एक गंभीर खतरा है।सड़क किनारे सामान बेचने वाले और ऑटो ड्राइवर मौसम की मार से जूझ रहे हैं। उनके पास ग्राहक कम आ रहे हैं और वे झुलसाती गर्मी और उमस में काम करने के लिए मजबूर हैं।जानकार भीषण गर्मी और बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों की दोहरी चुनौतियों का सामना कर रहे दिल्ली के लोगों से सतर्क रहने और अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की अपील कर रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *