परिजनों को सौंपा गया पूर्व CM रूपाणी का शव, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

Ahmedabad Plane Crash: Former CM Rupani's body handed over to family, last rites will be performed in Rajkot, Gujarat, Vijay Rupani, Vijay Rupani's body will be taken to Rajkot, Ahmedabad plane crash, Gujarat news, Rajkot, Gujarat, Vijay Rupani, Vijay Rupani's body will be taken to Rajkot, Ahmedabad plane crash, Gujarat news, Rajkot- #gujarat, #LatestNews, #VijayRupani, #Rajkot, #ahmedabad, #plane, #AirIndia

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में पिछले हफ्ते एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का शव सोमवार 16 जून को सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने उनके परिजनों को सौंप दिया।

Read Also: दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन के शौचालय में लगी आग, पुलिस हिरासत में 1 व्यक्ति

बता दें, सोमवार यानी की आज 16 जून को अंतिम यात्रा के बाद रूपाणी का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर राजकोट में किया जाएगा। अगस्त 2016 से सितंबर 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे 68 वर्षीय रूपाणी ने कोविड-19 के बाद के महत्वपूर्ण दौर में राज्य का नेतृत्व किया था। रूपाणी, लंदन जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई-171 में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में शामिल थे जो 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

Read Also: DNA मिलान से हुई 87 मृतकों की पहचान, परिवार को सौंपे गए 47 लोगों के शव

विमान में सवार लोगों में से 241 की मौत हो गई। केवल एक यात्री ही बच पाया। इसके अलावा इस त्रासदी में जमीन पर 29 लोगों की मौत हो गई जिसमें एमबीबीएस के पांच छात्र भी शामिल हैं। चूंकि रूपाणी का शव इतनी बुरी तरह जल चुका था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी, इसलिए रविवार को शव की पहचान उनके रिश्तेदारों के डीएनए नमूनों से मिलान के बाद की गई। शहर के सिविल अस्पताल में सोमवार को जब रूपाणी का शव उनके परिजनों को सौंपा गया तो उस समय उनकी पत्नी अंजलि रूपाणी और परिवार के बाकी सदस्य मौजूद थे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्री भी मौजूद थे। रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट ले जाया जाएगा। आम लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के लिए रूपाणी के शव को एक घंटे तक उनके घर पर रखा जाएगा। रूपाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के उनके घर पहुंचने की संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *