दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब, एक्यूआई पहुंचा 284

Air Quality- दिल्ली में हवा की गुणवत्ता रविवार को खराब रही। निगरानी संस्था के अनुसार मौसम में बदलाव के कारण हवा की क्वालिटी और खराब होने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक्यूआई का औसत 284 रहा जबकि शनिवार को 304 (बेहद खराब श्रेणी) में रहा। इससे पहले एक्यूआई गुरुवार को 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 पर था।

एक्यूआई जब जीरो के 50 रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है। 50 से 100 के बीच इसे संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच रहने पर मध्यम माना जाता है। इसी तरह 201 से 300 के बीच एक्यूआई रहने पर खराब, 301 से 400 रहने पर बेहद खराब और 401 से 500 रहने पर इसे गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है।

Read also-जम्मू कश्मीर में पुराने अच्छे दिन लौटे, हिंसा और आतंकवाद का युग ख़त्म- उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा

निगरानी संस्था के अनुसार दिल्ली में हवा की स्पीड कम होने और तापमान में कमी के कारण हवा की गुणवत्ता अभी और खराब होकर “बेहद खराब” की श्रेणी में पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि इस महीने की आखिरी तक हवा की क्वालिटी बहुत खराब की श्रेणी मे रह सकती है।

इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं कम दर्ज की गई हैं। इस कारण शहर के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा कम हो सकता है। हालांकि उन्होंने इस बात की चिंता जरूर जताई कि आने वाले दिनों में खराब मौसम की वजह से प्रदूषण बढ़ सकता है। गोपाल राय ने बताया कि अभी तक करीब 2500 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, वहीं पिछले साल यह 5000 थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *