कोरबा मे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

कोरबा (ब्यास नारायण): नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 31 के 02 करोड़ 06 लाख रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्राप्त हुई है, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विकास कार्यो का भूमिपूजन किया तथा कार्यो का शुभारंभ कराया। इन विकास कार्यो के तहत बी.टी. रोड का निर्माण, सामुदायिक भवन व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य भी शामिल हैं, सम्पन्न हुए भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण उपस्थित थे।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 31 खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से दादर चौक तक 01 करोड 86 लाख रूपये की लागत से बी.टी.रोड का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 31 में ही कुम्हार मोहल्ला दादरखुर्द में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विधायक मद से 13 लाख 09 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य तथा वार्ड क्र. 31 मे तालाब से मुक्तिधाम तक 07 लाख 34 हजार रूपये की लागत से पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य सम्पन्न होना हैं।

दादर चौक में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन सभी विकास कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभाारंभ कराया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि नगर निगम केारबा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य संपादित हो रहे हैं, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल से प्रारंभ हुए नगर विकास के कार्य विगत 08 सालों से लगातार जारी हैं।

Read more: गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सलमान खान के फैंस पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हमेशा सबके सुख-दुख में साथ खडे़ रहे हैं, हम सबने सदैव देखा है कि वे कोरबा के प्रत्येक नागरिक को अपने परिवार का सदस्य मानते आएं हैं तथा जनता की समस्याओं को अपनी खुद की समस्या मानकर उनके त्वरित निराकरण का प्रयास उनके द्वारा सदैव किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *