जापान में लैंडिग के दौरान प्लेन में लगी भीषण आग ,विमान में सवार थे 300 यात्री

 Airplane fire- जापान के टोक्यो हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर दो विमानों की टक्कर होने से प्लेन में भीषण आग लग गई । विमान में 379 यात्री सवार थे.आपको बता दे कि सभी यात्रीयों को चालक दल ने बचा लिया । इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमे देखा जा सकता हैं कि एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय दो विमानों की टक्कर के बाद एक विमान मे धू-धू कर जल गया ।इस घटना के बाद हानेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए हैं .दो विमानों में सो एक विमान जापान एयरलाइंस का जबकि दुसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा हैं ।

आपको बता दे कि जिस प्लेन मे आग लगी हैं उसका नंबर JAL 516 था और इस फ्लाइट ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी. विमान स्थानीय समयानुसार 16:00 बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई और 17:40 बजे हानेडा में उतरने वाली थी. एनएचके पर लाइव फुटेज में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है.

Read also – Truck Drivers Protest : हिट एंड रन कानून ,ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी बोल दी बड़ी बात

कोस्ट गार्ड के विमान में सवार थे छह लोग जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने कहा है कि उसका एक विमान हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया. कोस्ट गार्ड के विमान में कुल 6 लोग सवार थे. घटना के बाद इनमें से पांच लोग लापता हो गए, लेकिन उनका पता लगा लिया गया है.

आपको बता दे कि नेपाल में विमान दुर्घटना में मारे गए थे 72 लोग वर्ष 2023 के जनवरी में नेपाल में विमान दुर्घटना में 72 लोग मारे गए थे जिनमें पांच भारतीय भी थे. मानवीय चूक की वजह से ये घटना घटित हुई थी. यति एयरलाइंस का विमान 15 जनवरी 2023 को लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में कुल 72 लोग सवार थे, जिनमें पांच भारतीय थे

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *