Truck Drivers Protest : हिट एंड रन कानून ,ट्रक ड्राइवरों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी बोल दी बड़ी बात

Rahul Gandhi on BJP

(अजय पाल)Rahul Gandhi On Truck Driver Protest: दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।देशभर के कई इलाकों में सर्दी से ज्यादा हिट एंड रन कानून की चर्चा हो रही है। ट्रक ड्राइवरों ने देशभर के 10 से ज्यादा शहरों मे हड़ताल जारी कर दी है। हड़ताल का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।हड़ताल की वजह से कई पेट्रोल पंप पर लंबी कतार लग गई है। नये साल की शुरुआत की से ही लोगों को ट्रक ड्राइवर की हडताल के कारण बड़ीमुसीबत का सामना करना पड रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिट एंड रन कानून और ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बिना चर्चा के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है.

राहुल गांधी का ट्वीट हो रहा वायरल –कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिट एंड रन कानून और ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार  पर निशाना साधा उन्होनें  कहा कि बिना चर्चा के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर  प्रहार है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्श पर  लिखा. बिना प्रभावित वर्ग के चर्चा के बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है .जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ .ड्राइवर के विरुद्ध ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते है .

उन्होनें आगे कहा, सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्टी में झोंकना उनकी जीवनी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है .साथ ही इस कानून का दुरुपयोग भ्रष्टाचार  के साथ वसूली तंत्र को बढावा दे सकता है.लोकतंत्र को चाबुक से चलाने वाली सरकार के फरमान और न्याय के बीच का फर्क भूल चुकी है।

क्या है हिट एंड रन कानून ? मोटर चालकों से जुड़े हिट एंड रन सडक दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून में प्रावधान के तहत ट्रक ड्राइवर देश के अलग अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाली न्याय संहिता में उन ड्राइवर्स के लिए 10 साल तक की सजा सात लाख रुपये का जुर्माना का  प्रावधान है। जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर सड़क दुर्घटना का कारण बनते है।पुलिस या प्रशासन को सूचित किए बिना भाग जाते है।   

Read also- हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप, पेट्रोल की सप्लाई पर असर

ट्रक ड्राइवरों ने रखी अपनी बात – नए कानून का शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रक ड्राइवरों ने अपनी बात रखी और कहा कि हमें सात हजार रुपये तनख्वाह मिलती है जब किसी की गाड़ी चलाते हैं। अब वो कह रहे हैं कि अगर एक्सीडेंट हो जाएगा उनको 10 साल की सजा और सात लाख रुपये का जुर्माना होगा। हम सरकार से गुजारिश करना चाहते हैं कि जो भी कानून पास किया है उसको जल्द से जल्द वापिस लिया जाए।अगर मैं सही ढंग से गाड़ी चला रहा हूं और कोई मुझे इसलिए मारता है क्योंकि वे रोंग आ रहा है तो इसमें मेरी क्या गलती है? 90 परसेंट दुर्घटनाएं इसी तरह से होती हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *