अजमेर: राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड आने वाले एक अप्रैल से दुग्ध उत्पादकों को सात सौ रुपए किलो फैट की दर से भुगतान करेगा।
अजमेर डेयरी के प्रबंध संचालक उमेशचंद्र व्यास ने बताया कि वर्तमान समय में बेमौसम बारिश से कृषकों एवं पशुपालकों को फसलों में जबरदस्त नुकसान के मद्देनजर उसकी भरपाई के लिए संघ ने उक्त नवीन दर से एक अप्रैल से ही लागू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा 670 रुपए प्रति किलो फैट तथा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत 30 रुपए प्रति किलो फैट जो कि दो रुपए प्रति लीटर से है कुल 700 रुपए फैट का भुगतान किया जाएगा।
इस नई दर से भुगतान के चलते पशुपालकों को वर्तमान दर से तीन रुपए प्रति लीटर अधिक मिलेगा। वर्तमान में संकलित चार लाख लीटर दूध पर लगभग बारह लाख रुपए प्रतिदिन एवं 3.5 करोड़ रुपए अधिक मिलेगा।
उन्होंने बताया कि नई दर उत्तरी भारत में सबसे ज्यादा है। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे अजमेर डेयरी को ही अपना दूध दे क्योंकि अजमेर डेयरी भी पशुपालकों के लिए वटवृक्ष की तरह पूरे साल दुग्ध उत्पादकों के हितों का ध्यान रखता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
