Gujarat: आणंद में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 17 गिरफ्तार

Gujarat: Sex racket busted under the guise of spa in Anand, 17 arrested, gujarat news, gujarat news today, gujarat top news, gujarat news in hindi, gujarat latest news, gujarat news hindi, today gujarat news, gujarat crime news, gujarat spa news, spa centre busted, Surat, Spa Centre, #spa, #spacenter, #gujarat, #GujaratiNews, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Gujarat Spa Center: गुजरात (Gujarat) के आणंद में शुक्रवार 5 जुलाई को पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और 17 लोगों को गिरफ्तार किया। डीएसपी जे. एन. पंचाल ने बताया कि रोलेक्स फैमिली स्पा में छापेमारी की गई। मालिक विपुल डोडिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें सूचना मिली थी कि स्पा के नाम पर यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।

Read Also: Hathras: भोले बाबा के पड़ोसी नाराज, हादसे में पीड़ितों को ठहराया जिम्मेदार

डीएसपी ने बताया कि इस रैकेट में दो भारतीय महिलाएं, थाईलैंड की पांच महिलाएं और केन्या की एक महिला शामिल है। एसओजी आणंद की टीम ने कल विद्यानगर थाने की हद में रोलेक्स फैमली स्पा में रेड कर के ऑनर विपुल भाई अशोक भाई डोडिया को अरेस्ट किया। हमें इंफॉर्मेशन मिली कि ये रेड़ में स्पा के आड़ में सेक्स रैकेट चलाते हैं। आरोपी विपुल ने सेक्स रैकेट के लिए कृष्णा कॉर्नर कॉम्प्लेक्स में तीन दुकानें किराए पर ली थीं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की। उन्होंने बताया, मालिक विपुल डोडिया सेक्स रैकेट चलाते हुए पाया गया। उसके खिलाफ इम्मोरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *