Alia Bhatt Botox : इंटरनेट पर सेलिब्रिटीज के प्लास्टिक सर्जरी या फिर बोटोक्स कराने की खबरें खूब सुर्खियां बटोरती हैं। कुछ समय से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आलिया भट्ट ने भी बोटोक्स (Alia Bhatt Botox) कराया है, तभी वह मुंह टेढ़ा करके बात करती हैं। उनका बोटोक्स फेल हो गया और वह एक तरफ से पैरालाइज्ड हो गई हैं। अब इन अफवाहों पर आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया है।
Read also – धुंध कम करने के लिए किया गया पानी का छिड़काव, खराब कैटेगरी में AQI
आलिया भट्ट ने शुक्रवार को ऑनलाइन वीडियो और क्लिकबेट आर्टिकल्स पर भड़क उठीं, जिनमें दावा किया गया था कि उनका बोटोक्स ट्रीटमेंट बिगड़ गया है।आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए कहा कि उनके कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की अफवाहें बेवकूफी भरी और गलत हैं।
Read also- बढ़ती महंगाई की वजह से दिल्ली में मंदा पड़ रहा रत्न-आभूषणों का थोक बाजार
आलिया भट्ट ने कहा ने कहा कि कॉस्मेटिक सर्जरी चुनने का हर व्यक्ति का खुद का फैसला होता है। ये की इंसान के चेहरे को लेकर छोटी सोच है। 31 साल की आलिया भट्ट ने कहा कि उनके बारे में बिना किसी सबूत के दावे पेश किए जा रहे हैं।
आलिया भट्ट को हाल ही में प्रोड्यूसर वासन बाला की फिल्म “जिगरा” में देखा गया था, जो इस महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वे अब एक्ट्रेस शरवरी के साथ एक्शन फिल्म “अल्फा” में नजर आएंगी।