( दीपा पाल )- Alia Bhatt –टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट फिर से हॉलीवुड मे एंट्री करने जा रही हैं । लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस न्यू यॉर्क में आयोजित होने वाले मेट गाला इवेंट का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं । बेटी को छोड़कर आलिया भट्ट मेट गाला के लिए अकेली निकल चुकी हैं । और अब बेटी राहा का पूरा ख्याल पापा रणबीर कपूर को रखना है । आपको बता दे कि इस बार प्रियंका चोपड़ा के अलावा आलिया भट्ट भी इस मशहूर फैशन इवेंट की रौनक बनी नजर आएंगी।..Alia Bhatt met gala event
बता दें कि आलिया भट्ट शनिवार सुबह ही इस इवेंट में शामिल होने जा रही है ।आलिया अपनी 6 महीने की बच्ची को अकेली छोड़कर जा रही है ।राहा को ध्यान पापा रखेगे।सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार पापा रणबीर एक अच्छे पिता है ।और राहा के लिए अब बेबीसिटर का काम करेंगे। क्योंकि आलिया मेट गाला में अपना डेब्यू करेंगी।
Read also –कई सालों बाद सलमान खान करेंगे करण जौहर की फिल्म, दिखेगा एक नया अवतार
PET बिल्ली एडवर्ड होती है साथ
अब हैरान करने वाली देने वाली बात ये है कि आलिया की बेटी राहा भले ही अपने मां के साथ नही है लेकिन इनकी PET बिल्ली एडवर्ड जरूर एक्ट्रेस के साथ होती है ।आपको बता दे कि आलिया ने अपनी PET बिल्ली एडवर्ड के साथ फिल्मफेयर इवेंट के दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है ।
आपको बता दे कि आने वाले दिनों से आलिया और प्रियंका चोपड़ा अगली फिल्म मे एक साथ नजर काम करती दिखेगी । फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’में प्रियंका और आलिया के अलावा फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।
हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी आलिया
बताते चलें कि इस साल आलिया अपना हॉलिवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह गैल गैदोत के साथ ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी। मेट गाला में इस साल शामिव होनेवाले कलाकारों में दुआ लिपा, पेनेलोपे क्रूज, डेरेक ब्लासबर्ग, क्लोए फिनमैन और रोज़र फेडरर जैसे स्टार्स शामिल हैं ।। Alia Bhatt met gala event
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

 
			
 
	 
						 
						