Kushinagar: टिकट मिलने पर बीजेपी सांसद विजय दुबे ने ली राज्य के विकास के लिए संकल्प

Kushinagar: On getting the ticket, BJP MP Vijay Dubey took pledge for the development of the state. kushinagar, uttar pradesh, bjp loksabha 2024 news in hindi

Kushinagar: कुशीनगर (Kushinagar) सीट से बीजेपी (Bjp) सांसद विजय दुबे को शनिवार 2 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए टिकट मिला है। टिकट मिलने के बाद दुबे ने जनता के लिए, अपने निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार 2 मार्च की शाम को बीजेपी लोकसभा 2024 की पहली उम्मीदवार सूची की घोषणा की।

PM मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव ?

बीजेपी (Bjp) की लिस्ट के मुताबिक, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, खीरी से अजय मिश्र टेनी, अमेठी से स्मृति ईरानी, फैजाबाद (अयोध्या) से लल्लू सिंह और चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे जैसे दिग्गज नाम लोकसभा चुनाव लडेंगे।

सांसद विजय दुबे ने कहा…

कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने कहा कि विकास कार्य जिस तरह हमारे माननीय प्रधानमंत्री (PM) जी ने देश को नौ-10 सालों में, बीमार देश को जिस तरह से दुनिया में गौरवशाली (Glorious) सम्मान दिलाया, विकासशील देश की अघड़ी पंथ पर लाकर खड़ा किए, जिस तरह उत्तर प्रदेश एक बदनाम राज्य पूरे राष्ट्र में था आज अद्योगपतियों के लिए उद्योग नीति सबसे स्वर्ग सी जमीन उत्तर प्रदेश दिख रहा है तो इस विकास की रफ्तार के साथ कुशीनगर आगे बढ़ा है। चाहें वो रेल की परियोजना हो, आवागमन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, अगर कुछ कमी रह गई होगी तो जिस तरह से पार्टी ने भरोसा दिखाया है उस तरह से कामभी करेगी।

Read Also: Lok Sabha Electons 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से 47 सांसदो को मिला दोबारा मौका, जानें क्या हो सकती है वजह…

संपूर्ण कुशीनगर वासियों को विजय दुबे ने किया आश्वस्त 

मैं पूर्ण कुशीनगर जनपद के लोकसभा के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि जो भी कमी रह गई है मैं उसे भी पूरा करूंगा और पार्टी के विश्वास पर 100 प्रतिशत उतरने का प्रयास ही नहीं भरोसा भी दिलाता हूं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *