America: अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 14 अगस्त को 1947 में भारत के विभाजन के दौरान पीड़ित और अपनी जान गंवाने वालों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। इस मौके पर एग्जीबिशन भी लगाई गई, जिसमें भारत के विभाजन के दौरान की तस्वीरों को लगाया गया। मोदी सरकार देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों की याद में 2021 से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है।
Read Also: Nalin Prabhat: जम्मू और कश्मीर के नए DGP बने IPS नलिन प्रभात
दरअसल, 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 अगस्त को भारत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 1947 में भारत के ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन द्वारा विभाजन के बाद पाकिस्तान एक मुस्लिम देश बन गया। जब देश में बंटवारा हुआ, लाखों लोग विस्थापित हो गए और कई मर गए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिन को यादगार बनाने की घोषणा करते हुए ट्वीट कर कहा कि विभाजन का दर्द कभी नहीं भुलाया जा सकता। हमारे लाखों बहन-भाई विस्थापित हुए और बहुत से लोग हिंसा और नफरत के कारण मर गए। हमारे लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
