दिल्ली : भारत रत्न अटल बिहारी जी की जयंती के शुभ अवसर पर जहां एक तरफ पीएम मोदी किसानों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के महरौली में किसानों से संवाद किया।
अमित शाह ने पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ओर दूसरे मदन मोहन मालवीय को श्रद्धाजंलि दी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा कहते है कि कर्जा माफ करो। ढाई साल के अंदर हमने किसानों को 95 हज़ार करोड़ रुपया ट्रांसफर कर दिया है, क्लिक करते ही पैसा बिना बिचोलिया के डायरेक्ट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
किसान हित की बात करने वाले राहुल जी जब आपकी सरकार थी,आपने कितना पैसा खर्च किया । उन्होनें कहा विपक्ष लगातर आरोप लगा रहा है कि एमएसपी नही रहेगी।जबकि पीएम भी कह चुके है एमसएसपी रहेगी। 2014 से मोदी जी ने एमएसपी का भाव लागत से डेढ़ गुना कर दिया है।
ALSO READ- किसान आंदोलन ने पकड़ा सियासी जोर, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को सौंपा किसानों का ज्ञापन
अमित शाह ने बताया कि मोदी जी ने 8 लाख 22 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किये है। जिसमें नीम कोटेड यूरिया करके उसकी कालाबाज़ारी को खत्म कर दिया, 1000 मंडियों को ऑनलाइन जोड़कर किसानों को सही भाव दिलाया, शहद उत्पादन के लिए 500 करोड़ रुपये दिए।
अभी विपक्ष जो हल्ला मचा रहा है वो गलत है। इन कानूनों से देश के किसानों का भला होगा। मैं कहने आया हूँ कि जब तक हमारी सरकार है तब तक एमएसपी खत्म नही होगा।
इन सब के बाद किसानों की बात पर भी उन्होनें कहा कि शरद पवार से लेकर स्वामीनाथन तक जितने भी आयोग बने उन्होंने ही इन सुधारो की बात कहीं है लेकिन अगर किसान संगठन को लगता है कि इस प्रावधान से किसानों का भला नही होगा है तो वो आये और बातचीत करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
