एक बार फिर चर्चा में एलन मस्क, ट्विट के जरिये धोखाधड़ी करने का लगा आरोप

Elon Musk Cases, एक बार फिर चर्चा में एलन मस्क, ट्विट के जरिये धोखाधड़ी .....

दुनिया के सबसे मिर व्यक्तियों में दूसरे नंबर पर रहने वाले एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। कभी वो संपत्ति गंवाने में नंबर वन रिकॉर्ड हासिल कर रहे है तो कभी कर्मचारियों के छंटनी को लेकर चर्चा में रहते हैं। टेस्ला के सीईओ और ट्विटर प्रमुख एलन मस्क पर अगले हफ्ते मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से शेयर बाजार में हेरफेर के मामले में फ्रॉड का मुकदमा चलाये जाने की तयारी हो रही है। फेडरल कोर्ट के जज ने शुक्रवार को उनके कैलिफोर्निया से बाहर जाने के रिक्वेस्ट को नामंजूर ​कर दिया है। मतलब साफ है कि अब उन पर सैन फ्रांसिस्को में मुकदमा चलाया जाएगा।

दरअसल ये मामला अगस्त 2018 का है। उन्होंने उस समय ट्वीट किया था कि उनके पास टेस्ला को प्राइवेट करने के लिए काफी पैसा है। जिसके बाद टेस्ला के शेयरों में काफी अस्थिरता देखने को मिली थी और टेस्ला स्टॉक ट्रेडिंग को रोक दिया गया था। 2018 में मस्क की ओर से किए गए ट्वीट ने अमेरिकी अधिकारियों का ध्यान खींचा था। इस पर कार्रवाई करते हुए अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने आदेश दिया था कि मस्क टेस्ला के बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट जाएं और 20 मिलियन डॉलर का जुर्माना अदा करें।

Read also: डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका , टैक्स फ्रॉड करने पर कोर्ट ने सुनाया फैसला

इस मामले में शेयरधारकों ने मस्क पर आरोप लगाया है कि उनके इस ट्वीट के कारण उन्हें अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है। बता दें की ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क ने कुल 7,500 कर्मचारियों में से आधे से अधिक को नौकरी से निकाल दिया था और साइट की सामग्री मॉडरेशन नीतियों को भी बदल दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *