अमृतसर: किसान नेताओं ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले अकाल तख्त साहिब पर प्रार्थना की

पंजाब और हरियाणा के किसान नेताओं ने 13 फरवरी को दिल्ली तक मार्च शुरू करने से पहले रविवार को अमृतसर में अकाल तख्त साहिब पर अरदास (प्रार्थना) की।हरियाणा के किसान नेता तेजवीर सिंह ने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए किए जा रहे इंतजामों की निंदा की। उन्होंने कहा कि बैरिकेड्स लगाने की जरूरत क्यों है? क्या सरकार ने कभी ड्रग माफिया या खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए इतना बड़ा ऑपरेशन किया है?तेजवीर सिंह ने कहा कि किसान दो साल पहले की ही मांगों- एमएसपी और कर्ज माफी की ही बात कर रहे हैं।किसान मजदूर संघर्ष समिति के सचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि उन्होंने अकाल तख्त साहिब पर अरदास की ताकि सरकार किसानों की मांगें मान ले।

Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रायगढ़ पहुंची

सरवन सिंह पंढेर, सचिव, किसान मजदूर संघर्ष समिति: हम पिछली बार भी जब दिल्ली कूच कर रहे थे तो हम गुरु रामदास के चरणों में और अकाल तख्त के ऊपर नतमस्तक हुए थे और गुरु के सामने अरदास की थी कि जो हमारी मांगे पूरी हो जाएं। तो फिर जब हम 13 को दिल्ली कूच कर रहे हैं तो उससे पहले हमले गुरु रामदास की नगरी में गुरु रामदास के चरणों में अपना शीश झुकाया, आकाल तख्त साहिब के ऊपर अरदास की है कि देश के सभी किसानों, मजदूरों की जो मांगें हैं वो बड़े सुसज्जित ढंग से सरकार मान ले और हमारी जीत हो।”

तेजवीर सिंह, किसान नेता, हरियाणा:  प्रबंध तो पहले भी किए गए थे और जो हरियाणा का इतिहास रहा है कि वो अपने भाई पंजाब के साथ डटकर खड़ा है। हमने पहले भी बैरिकेड तोड़े थे, बैरिकेड तोड़ने वाली कोई बात नहीं है। किसान हर रोज कुआं खोदकर पानी पीता है। बैरिकेड लगाने की स्थिति क्यों है? क्या सरकार ने कभी इतने बड़े ज्वाइंट ऑपरेशन ड्रग्स माफिया को रोकने के लिए किए या खनन माफिया को रोकने के लिए किए। ये सिर्फ किसानों और मजदूरों को रोका जाना क्या उनका अधिकार नहीं है अपनी बात रखने का? लोकतंत्र है हमारे देश के अंदर और लोकतंत्र में हर आदमी को अपनी बात रखने का अधिकार होता है। सबसे अहम बात कि हम किसान कोई नई चीज नहीं मांगने जा रहे। आज से 10 साल पहले मोदी जी ने चीख-चीख कर यही बात की थी कि पहली कलम से स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू होगी, किसानों की कर्जा मुक्ति होगी लेकिन 10 सालों में नहीं हुई। दो साल हो गए एमएसपी के लिए कमेटी बनी लेकिन उसकी कोई मीटिंग नहीं होती।तो ये सारी बात जनता जानती है। ”

( SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *