(अजय पाल)-फेसबुक फ्रेंड से मिलने हिन्दुस्तान से पाकिस्तान गई अंजू ने अब पाकिस्तान में जाकर धर्म परिवर्तन कर अंजू से फातिमा बन गई है। ऐसा दावा किया जा रहा है। अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है।
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के मामले में अब तक की बड़ी खबर सामने आयी। दावा किया जा रहा है कि अंजू ने अपने पाकिस्तानी फ्रेड नसरुल्लाह से शादी कर ली है ? अंजू व नसरुल्लाह का वीडियो भी सामने आया जो एक रोमांटिक अंदाज में शूट किया गया है।
पहले से शादीशुदा है अंजू – भारत की रहने वाली अंजू पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा भी है ।
Nasrullah & Anju Love Story
India's Anju 'feels safe' in Pakistan#AnjuinPakistan #SeemaHaidar pic.twitter.com/QhcAbSIRLl— Mughees Ali (@mugheesali81) July 25, 2023
अंजू को कोर्ट में किया गया पेश- पाकिस्तान से जो वीडियो सामने आया है उसमें अंजू को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया है। नसरुल्लाह ने अंजू को कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर कहा कि उसकी सुरक्षा को लेकर वो लोग कोर्ट गए थे. उसने कहा कि अंजू विदेशी है इसलिए उस पर कभी भी हमला हो सकता है।
Read also –Akanksha Juneja Cheated : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर इस एक्ट्रेस को लगा 30 हजार चूना
वहीं निकाह को लेकर नसरुल्लाह ने शाफ साफ कहा कि जो अंजू की मर्जी होगी वही होगा, अंजू ना कहेगी तो हमारी शादी नहीं होगी। निकाह कर लेने के दावों पर उसने कहा कि यह सब झूठ है और अफवाह फैलाई जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
