दुबई के रहने वाले ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन, परिवार ने जारी किया बयान

Anunay Sood Death: Dubai-based travel influencer Anunay Sood passes away at the age of 32, family issues statement

Anunay Sood Death: दुबई के ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। उनके परिवार ने ये जानकारी अनुनय सूद के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए इस मुश्किल घड़ी में निजता बनाए रखने की अपील की है। Anunay Sood Death

Read Also: Bihar Assembly Elections: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और ललन सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, गहरे दुख के साथ हम ये सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय अनुनय सूद अब हमारे बीच नहीं रहे। हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारी निजता का सम्मान करें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। अनुनय सूद की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट इस हफ्ते की शुरुआत में लास वेगास से साझा की गई थी, जिसमें उन्होंने एक कार ब्रांड इवेंट की तस्वीरें डाली थीं।

Read Also: Assam: श्रीरामपुर में अवैध बर्मी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त, दो लोग गिरफ्तार

कैप्शन में उन्होंने लिखा था, यकीन नहीं हो रहा कि मैंने वीकेंड दिग्गजों और ड्रीम मशीनों के बीच बिताया। बताइए, आप इनमें से किसे चलाना पसंद करेंगे? इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 3.8 लाख सब्सक्राइबर के साथ, अनुनय सूद अपने ट्रैवल फोटोग्राफी, रील्स और व्लॉग्स के लिए खूब मशहूर थे। अनुनय सूद को लगातार तीन साल (2022 से 2024) तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स सूची में जगह मिली थी। फोर्ब्स के बायो के अनुसार उन्होंने अपने सफर की शुरुआत इंस्टाग्राम पर यात्रा अनुभव साझा करके की थी। धीरे-धीरे वे एक सफल कंटेंट क्रिएटर और उद्यमी के रूप में स्थापित हुए और साथ ही अपनी मार्केटिंग कंपनी भी चलाते थे। Anunay Sood Death

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *