Anurag Thakur on AAP: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे पर कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल देश की राजधानी को झीलों का शहर बनाना चाहते हैं।उन्होंने कहा, “दिल्ली की क्या हालत कर दी उन्होंने, झीलों का शहर बनाना था उन्हें दिल्ली को। तीन नौजवान बच्चे, युवा हमारे साथी एक बेसमेंट में डूबकर मर जाते हैं देश की राजधानी में।
Read also-पीएम मोदी ने निशानेबाज मनु भाकर को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई ,बोले- अविश्वसनीय उपलब्धि
ये केजरीवाल का मॉडल है – अनुराग ठाकुर आगे बोलते है ये अरविंद केजरीवाल का मॉडल है, आम आदमी पार्टी का मॉडल है, किस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है इन्होंने। उन परिवारों परिवारों से पूछो, जिन्होंने अपने नौजवान बच्चों को खोया, क्या बीत रही होगी उनपर। जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए कोचिंग सेंटर्स में भेज रहे थे। क्या पता वो बेसमेंट उनको निगल जाएगी। ये है उनका झीलों का शहर।”सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट अचानक में पानी भरने से सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले तीन स्टूडेंट की मौत हो गई है।
राजेंद्र नगर में दर्दनाक हादशा- दिल्ली के राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में बारिश के कारण पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया और कई छात्र वहां फंस गए। इस हादसे में 3 छात्रों ने अपनी जान भी गंवा दी। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि शाम करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली की ‘राव IAS स्टडी सेंटर’ में बारिश के कारण पानी भर गया है।
Read also-PM MODI ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के मैराथन बैठक, किन मुद्दों पर हुआ मंथन ?
NDRF की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और इंस्टीट्यूट में राहत और बचाव का काम शुरु कर दिया। कोचिंग सेंटर से NDRF की टीम ने 2 छात्राओं समेत एक छात्र का शव बरामद किया।
अनुराग ठाकुर के बयान पर सियासत तेज- बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे पर कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल देश की राजधानी को झीलों का शहर बनाना चाहते हैं।उन्होंने कहा, “दिल्ली की क्या हालत कर दी उन्होंने, झीलों का शहर बनाना था उन्हें दिल्ली को। तीन नौजवान बच्चे, युवा हमारे साथी एक बेसमेंट में डूबकर मर जाते हैं देश की राजधानी में। ये अरविंद केजरीवाल का मॉडल है, आम आदमी पार्टी का मॉडल है, किस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है इन्होंने।