पुंछ में Loc पर घुसपैठ कर रहे 3आतंकियों को सेना ने पकडा,फायरिंग में सेना का जवान घायल

(अजय पाल) –जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना की सूझबूझ व सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व नशे की खेप बरामद की। व तीन से चार आतंकियों को पकड़ लिया है। इस कार्यवाही में सेना का एक जवान जसप्रीत सिंह भी घायल हो गया।

फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीमा पार से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की।जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया यह सुबह की घटना थी।

सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश नाकाम 

मिली जानकारी के अनुसार पुंछ जिले की एलओसी पोस्ट पर गुलपुर सेक्टर में  चेतन पोस्ट के पास जवानों को संदिग्ध हलचल देखी। सेना ने सतर्कता दिखाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया था।वही कुछ आतंकवादी  एलओसी को पार करके इस तरफ आ गए । सेना की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक आतंकवादी  की टाग में  गोली लगी। बाकी दो आतंकवादियों को पकड लिया गया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read also –एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया .जानें क्या कहा?

सेना ने जब्त की हथियारों की खेप 

मिली जानकरी के अनुसार  तीनो आतंकियों की नाम मोहमद रियाज , मोहमद फारूक, व मोहम्मद जुबेर है। इन आतंकियों के पास से सेना ने  एके एके 47  राइफल . दो मैगजीन , दो पिस्टल , दो पिस्टल, चार मैगजीन उसके 70 राउंड, छह ग्रेनेड और 20 पैकेट हेरोइन और संदिग्ध आईडी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *