Bihar: रोहिणी आचार्य ने साधा BJP पर निशाना, कहा लालू जी के नाम पर बीजेपी कांपती है…

Bihar: Rohini Acharya targeted BJP, said BJP trembles in the name of Lalu ji, patna-city-politics,Rohini Acharya, Saran Lok Sabha Seat, Lalu Yadav, RJD Ticket, Rohini Acharya Challenge BJP, Bihar Political News In Hindi, Bihar News in Hindi,Bihar news

Bihar: राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा को स्पष्ट चुनौती दी है। उनका कहना था कि उनके पिता अभी ठीक नहीं हैं। जब वे ठीक हो जाएंगे, तो उनकी हर आवाज गायब हो जाएगी।

Read Also: Madhya Pradesh: कांग्रेस चाहें कुछ भी कहे, लोगों को PM मोदी पर विश्वास है-मोहन यादव

इन दिनों, राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य काफी चर्चाओं में हैं। वह सारण लोकसभा सीट से राजद (RJD) के टिकट पर चुनाव में हैं। इसलिए वह चुनाव प्रचार में बहुत मेहनत की है। इस बीच, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने कहा कि भाजपा केवल लालू जी के नाम से डर रही है, क्योंकि वह बाहर चुनाव प्रचार करेंगे तो क्या होगा, इसका अनुमान लगा सकते हैं। रोहिणी ने कहा कि बीजेपी को बोलने का एकमात्र मौका चाहिए। रोहिणी ने कहा कि लालू जी के नाम पर बीजेपी थर्र-थर्र कांपती है।

Read Also: Tamil Nadu: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की ली गई तलाशी, जांच के बाद राहुल हुए केरल के लिए रवाना

उन्होंने आगे कहा कि पहले मेरे पिता से फरिया लीजिएगा, फिर बेटा-बेटी और बिहार की जनता से लड़ें। रोहिणी का कहना था कि लोग बदलाव के लिए उत्सुक हैं और इस बार वे पागल हो गए हैं। भाजपा ने जनता को बहुत झांसा दी है। रोजगार और महंगाई लोगों को परेशान करती हैं। रोहिणी सारण लोकसभा क्षेत्र में निरंतर प्रचार कर रही हैं। वे एक दिन पहले सोनपुर के बाघ वाले बाबू उर्फ अमरेंद्र नारायण सिंह के घर भी पहुंची। सोनपुर दौरे पर डॉ. रोहिणी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद की राजनीतिक कर्मभूमि थी। यहीं से उनके पिता का राजनीतिक सफर शुरू हुआ था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *