Gagangir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गगनगिर में इस साल अक्टूबर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मंगलवार को यहां दाचीगाम वन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
Read also-Bollywood: अर्जुन मौर्य के किरदार से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे ACTOR अनिल कपूर
आतंकवादी की हुई पहचान- अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी भट गांदरबल के गगनगिर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए वांछित था।
Read also- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने क्यों कहा- मुझे एक बात का अफसोस है…? जानिए
सेना ने की बड़ी कार्यवाही- हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे।कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है। ये आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।’’पुलिस ने बताया कि दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में तलाश और घेराबंदी अभियान जारी है।दाचीगाम शहर के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय उद्यान है। ये लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।