Money Laundering Case: दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। इसी बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सिसोदिया का एक विडियो जारी कर दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पूछा, क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए उपर से कहा गया है?
आतिशी ने मनीष सिसोदिया का वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी उनके गले में हाथ डालकर दबोजकर ले जाते दिख रहा है। इसे लेकर आप पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा है और पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की।
अतिशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस तरह पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यहार किया गया। दिल्ली पुलिस को इसे तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। वहीं सौरभ भारद्वाज ने लिखा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए मोदी जी ने कहा है?
Read also – 2,000 रुपये के नोट बदली का असर,Zomato पर पड़ा भारी
दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब
मनीष सिसोदिया के साथ कथित दुर्व्यहार के मामले में दिल्ली पुलिस का जवाब सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यहार की बात दुष्प्रचार है।वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वाक्तव्य जारी करना विधी विरुध्द है। Money Laundering Case
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
