अरविंद केजरीवाल की हरियाणा के लोगो से शांति अपील, भाईचारा बनाए रखें

Arvind kejriwal- हरियाणा की हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शान्ति की अपील कर कहा है की पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं। हिंसा की सियासत को हम सबकों मिलकर हराना है।
हरियाणा के नूह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है विपक्षी दलों के नेता हरियाणा में हुई हिंसा पर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है नूंह में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है. पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं. मई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से शांति की भी अपील की मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें. अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है. बता दे की हरियाणा की नूह में पथराव और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पत्थरबाजी, गोलीबारी और आगजनी में कई की जान भी गई है सरकार और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां भी मांगी थीं। केंद्र सरकार ने भी कंपनियां भेज दी हैं। इन कंपनियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है। जिससे कि शांति बनी रहे कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं साथ ही भरोसा दिया है कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

Read also-GNCT : सरकार ने लोकसभा में पेश किया दिल्ली सेवा विधेयक; शाह बोले- विपक्ष का विरोध राजनीति से प्रेरित

वही सभी नागरिकों से अपील कि शांति बहाली के लिए आगे आए। गौरतलब है कि अभी मणिपुर हिंसा का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है अब ऐसे में बीजेपी शासित राज्य हरियाणा के नूह में हुई इस हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं तो वही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हरियाणा वासियों से शांति की अपील कर कहा है कि मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं। ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *