लोक सभा अध्यक्ष ने दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल हाॅस्पिटल के कैंसर विंग का किया शिलान्यास

Delhi Cancer Hospital- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दिल्ली के महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल अस्पताल के कैंसर विंग का शिलान्यास किया।  इस अवसर पर बोलते हुए बिरला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमें परोपकार और सेवा का संदेश दिया। समाज में बराबरी और भलाई का संदेश दिया, आपसी सहयोग करके एक-दूसरे को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और महाराजा अग्रसेन के नाम पर बना यह अस्पताल सामूहिक शक्ति और संकल्प के बल पर बड़े परिवर्तन की प्रेरणा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है
नर सेवा को नारायण सेवा मानकर किये गए महाराजा अग्रसेन अस्पताल का कार्यों ने लोगों को सबल और समाज को सशक्त किया है। बिरला ने कहा कि कैंसर विंग के शिलान्यास के साथ ही महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानव कल्याण और समाज सेवा के क्षेत्र में एक और अहम कदम बढ़ाया है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत में तेजी से बढ़ रही बुनियादी ढांचे का जिक्र करते हुए  बिरला ने बताया कि किसी भी देश या समाज के विकास के लिए यह आवश्यक है कि वहां के लोग स्वस्थ हों। भारत में हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो, गरीब से गरीब व्यक्ति की उस तक आसान पहुँच हो, इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में काफी काम किया गया है। ओम बिरला ने यह भी बताया कि कैंसर की बीमारी आज मानव स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है। कैंसर के नित नए और तेजी से बढ़ते मामले सभी के लिए चिंता का विषय है

Read also – Politics News: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, तमिलनाडु की कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल

उन्होंने कहा। पिछले कुछ वर्षों में कैंसर का उपचार करने वाली अवसंरचना का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कैंसर अस्पताल की शुरुआत हुई है, पहले के अस्पतालों में कैंसर के इलाज की व्यवस्था की गई है, कीमोथेरेपी आदि प्रक्रिया के लिए ‘डे केयर’ सुविधा के साथ-साथ ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत कैंसर के इलाज को शामिल किया गया है। बिरला ने कहा कि इस वर्ष के अन्तरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण की घोषणा की गई है। ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाये गए ताकि कैंसर और कई गंभीर बीमारियों को शुरुआत में ही पकड़ा जा सके।
ओम बिरला ने आशा जतायी कि आज जिस कैंसर विंग का शिलान्यास हुआ है, वह जल्द ही साकार रूप लेकर एक अत्याधुनिक स्वास्थ्य परिसर के रूप में कैंसर के प्रभावी इलाज का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *