Asaduddin Owaisi– एआईएमआईएम अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब संसद में मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी। ओवैसी लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे।…Asaduddin Owaisi
उन्होंने कहा, “बीजेपी के एक सांसद ने संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली दी। ये जनता का प्रतिनिधि है, आपने इसको वोट दिया है। याद रखो मेरी इस बात को एक दिन आएगा जब भारत की संसद में मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी।”
Read also-मार्को बेज़ेची ने जीता भारत का पहला इंडियन ग्रां प्री
दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को चंद्रयान-थ्री की सफलता पर लोकसभा में चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं थी, जिसकी देश भर में निंदा हो रही है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी के एक सांसद ने संसद में एक मुस्लिम सांसद को गाली दी है। उन्होंने बहुत सारी बकवास बातें कहीं और खूब गालियां दीं। लोग कह रहे हैं कि उन्हें संसद में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थीं। वो कह रहे हैं कि उसकी जबान खराब थी। अरे ये तो जनता का प्रतिनिधि है, आपने इसको वोट दिया। जब आवाम इतने लोगों को मार रही है, जुनौद-नासिर को जला रही है, नूंह में बिना किसी उचित प्रक्रिया के 300-350 घरों को तोड़ दिया, संसद में गालियां दी जाती हैं मुस्लमानों को, रेप की धमकियां दी जाती हैं। तो ये तो तुम्हारा प्रतिनिधि है। याद रखो मेरी इस बात को एक दिन आएगा जब भारत की संसद में एक मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

