20 जनवरी को BJP में शामिल होंगे अशोक तंवर ,’आप’को कहा अलविदा

 Ashok tanwar- लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के ‘आप ‘अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । हरियाणा के वरिष्ठ नेता तंवर ने कल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अब अशोक तंवर कल 20 जनवरी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। और बेजेपी हेड़क्वार्टर में भगवा दल का दामन थामेंगे

आपको बता दे कि अशोक तंवर AAP और कांग्रेस के गठबंधन के चलते नाराज थे। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, इससे मेरा जमीर गवाही नहीं देता है। इसलिए मैं इलेक्शन कंप्लेंट कमेटी का अध्यक्ष होने के नाते और पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा देता हूं। मैं लगातार हरियाणा और भारत देश की भलाई के लिए काम करता रहूंगा।

Read also – Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे का येलो अलर्ट जारी, ठिठुर रहा है उत्तर भारत, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

बता दें कि अशोक तंवर का लंबा राजनीतिक कैरियर है। वो लंबे समय तक हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे हैं। 2019 विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा और अशोक तंवर में अनबन के चलते उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया, जिसके बाद तंवर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अशोक तंवर ने कांग्रेस छोड़ने के करीब सवा साल बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का पटका पहना और हरियाणा में दीदी की पार्टी के अध्यक्ष बन कैडर बनाने में जुट गए। करीब 6 माहीने के बाद तंवर टीएमसी भी छोड़ दी। टीमएसी को अलविदा कहने के बाद अशोक तंवर ने तेजी से उभर रही आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस पार्टी में वह काफी सक्रिय रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *