Women’s Asian Champions Trophy : बिहार में नए बने राजगीर हॉकी स्टेडियम में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान सलीमा टेटे को बनाया गया।वहीं नवनीत कौर को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत पहले भी जीत चुका ये खिताब- भारत बड़ी उम्मीदों के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में उतर रहा है, पिछले साल रांची में भी उसने ये खिताब जीता था।लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम को जीत के लिए पांच देशों की टीमों के साथ कड़ा मुकाबला करना होगा।जिसमें ओलंपिक रजत विजेता चीन की टीम, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाइलैंड की टीम शामिल है।
Read also-Delhi: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया प्रदूषण से निपटने का समाधान, दिया ये बयान
11 नवंबर को होगा मलेशिया से भिड़त
भारतीय टीम का पहला मुकाबला मलेशिया के साथ 11 नवंबर को होगा।टीम सेलेक्शन और तैयारियों को लेकर कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, “एक और बड़े टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व की बात है, खासकर पिछले चैंपियन के तौर पर। हम ललगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं और हमारे पास टीम में सीनियर प्लेयर के साथ यंग टैलेंट भी शामिल है। हमारा लक्ष्य पिछली साल री तरह चैंपियनशिप में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना है।
Read also-NCP विधायक जीशान सिद्दीकी ने बांद्रा सीट से नामांकन दाखिल कर कही ये बात
टीम में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी अनुभवी सविता और उभरती खिलाड़ी प्रतिभा बिचू देवी खारीबाम मिलकर निभाएंगी।वहीं डिफेंस लाइन-अप उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम और वैष्णवी विट्ठल फाल्के संभालेंगी।मिड फिल्ड में कप्तान टेटे खुद नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी के साथ विरोधियों का मुकाबला करेंगी।वहीं फॉरवर्ड लाइन-अप की कमान नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति दुबे और ब्यूटी डुंगडुंग के हाथों में होगी।टीम को सुशीला और ब्यूटी डुंगडुंग की वापसी से भी काफी मदद मिलने की उम्मीद है।