पीएम मोदी की गारंटी, हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत बनेगा विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

(आकाश शर्मा)- PM MODI– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है।

Modi Pragati Maidan speech Highlights: India's growth will be even faster  in BJP's third term, says PM Modi | India News - The Indian Express

प्रधानमंत्री ने दिल्ली के प्रगति मैदान में नया व विकसित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र परिसर का उद्घाटन किया। इसका नया नाम ‘भारत मंडपम’ है जिसका अनावरण किया गया। लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह विशाल परिसर 123 एकड़ में फैला हुआ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जी-20 पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे पहले कार्यकाल में जब आपने मुझे काम दिया तब हम दस नंबरी थे। दूसरे कार्यकाल में भारत दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। मोदी ने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत विकसित होने की राह पर बढ़ेगा और देश की अर्थव्यवस्था पांचवें से शीर्ष तीन में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि (हमारी सरकार के) तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। ये मोदी की गारंटी है।”

PM Narendra Modi Inaugurate Pragati Maidan ITPO Complex - सिडनी के ओपेरा  हाउस से भी बड़े ITPO कॉम्पलेक्स का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, ये हैं  खासियतें | India In Hindi

‘भारत मंडपम’ का निर्माण 21वीं सदी में देश की आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया है। इकोनॉमी से इकोलॉजी और ट्रेड से टेक्नोलॉजी तक के लिए यह एक बहुत बड़ा मंच बनने वाला है।

Read also-कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पत्र का दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने विरोधियों पर हमला- कुछ लोगो सब कुछ नकारात्मक ही दिखता है
प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है टिप्पणी करने और अच्छे कार्यों को रोकने की। जब ‘कर्तव्य पथ’ बन रहा था तो कई बातें ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर अखबारों के पहले पन्ने पर चल रही थीं। इसे अदालतों में भी उठाया गया, लेकिन जब इसका निर्माण हुआ तो उन्हीं लोगों ने कहा कि यह अच्छा है। मुझे यकीन है कि नकारात्मक विचारकों की ‘टोली’ भी एक दिन ‘भारत मंडपम’ को स्वीकार करेगी और यह भी संभव है कि वे यहां किसी सेमिनार में व्याख्यान देने आएं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *