दिल्ली में विधानसभा चुनाव का घमासान जैसे-जैसे तेज हो रहा है। चुनावी रण में सियासी दलों के शेष योद्धा भी सामने आ रहे हैं। BJP ने आज 9 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है।
Read Also: Kisan Andolan: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भरी हुंकार, 21 जनवरी से दिल्ली कूच का किया एलान
ये हैं चुनावी रण में उतरे BJP के 9 योद्धा
BJP ने चौथी लिस्ट जारी कर बवाना से रवीन्द्र कुमार(इंद्रराज), वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ, गोकलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है।