Assembly Elections: 7 राज्य, 13 विधानसभा सीटें, मानिकतला सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Assembly Elections: Voting begins for by-elections in 7 states, 13 assembly seats, Maniktala seat, Assembly by-election, By-election election campaign, Bihar Assembly by-election, Rupauli seat by-election of Bihar, Raiganj by-election of West Bengal, Ranaghat South seat by-election, Bagda and Maniktala seat by-election, BJP, Congress, Nitish Kumar, #assembly, #Election2024, #election, #campaign, #WestBengal, #Ranaghat, #NitishKumar, #BJPGovernment, #Congress, #samajwadipartyofficial, #AapParty-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Assembly Elections: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हुई। सुबह साथ बजे शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। चार में से तीन सीट- कोलकाता में मानिकतला, राणाघाट दक्षिण और उत्तर 24 परगना में बागदाह – राज्य के दक्षिणी हिस्से में हैं। चौथा, रायगंज, उत्तरी बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में है।

Read Also: 14 प्रोडक्टों के लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री पर लगाई रोक, पतंजलि ने सुप्रीम कोर्ट में दी सफाई

मानिकतला सीट पर 2021 में टीएमसी की जीत हुई थी। फरवरी 2022 में पूर्व राज्य मंत्री साधन पांडे के निधन के बाद ये खाली हो गई। टीएमसी ने इस सीट से उनकी पत्नी सुप्ति को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को उम्मीदवार बनाया है। चारों विधानसभा सीट पर करीब 10 लाख वोटर हैं। चुनाव आयोग ने चार विधानसभा सीटों पर 1,097 पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की लगभग 70 कंपनियां तैनात की हैं। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।

Read Also: Weather Today: दिल्ली-यूपी में आज फिर होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट

उत्तराखंड में बदरीनाथ उपचुनाव में वोट डाले जा रहे हैं। यहां के गांव माणा, नीति और द्रोणगिरी के लोगों ने EVM पर पहली बार इस उपचुनाव में मतदान किया है। द्रोणागिरी गांव 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है। पोलिंग पार्टियों को पहले जिला मुख्यालय गोपेश्वर से सौ किमी चलना होता है। बाद में 10 किमी की पैदल दूरी निर्धारित की जाती है। इस गांव में 3838 मतदाता पंजीकृत हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *