ऑस्ट्रेलिया में बोले PM मोदी मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने सख्त कदम उठाने का दिया भरोसा

pm modi in Australia,ऑस्ट्रेलिया में बोले PM मोदी मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं....

 pm modi in Australia:पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने एंथनी अल्बनीज से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। PM ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों अथवा एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है। पीएम अल्बानीज ने इस संदर्भ में जो कदम उठाए हैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्र्वस्त किया है। वे ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते रहेंगे।

आपको बता दें कि जनवरी के महीने में खालिस्तानी अलगाववादियों ने ऑस्ट्रेलिया में स्थित कई हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया था। ये हमले मेलबॉर्न और ब्रिसबेन में हुए थे।

Read also –उत्तर भारत में आज गर्मी से मिल सकती है राहत, इन शहरों में बरसेंगे बादल

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर 4 मार्च को हमला हुआ था। वहां खालिस्तानी अलगाववादियों ने हमले के साथ मंदिर के दिवारों पर अपत्तिजनक पेंटिंग भी की है। यह हमला तब हुआ जब उस दिन शनिवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। मंदिर की दिवार पर बदमाशों ने पीएम मोदी का नाम और आतंकवाद सिख 1984 नरसंहार जैसे शब्द लिख दिए थे।  pm modi in Australia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *