MI vs LSG मुंबई-लखनऊ के बीच आज जोरदार मुकाबला, क्या रोहित ले पाएंगे बदला?

Mumbai vs Lucknow,MI vs LSG मुंबई-लखनऊ के बीच आज जोरदार मुकाबला.....

 Mumbai vs Lucknow: IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज 24 मई पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना लकनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरन स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी। गुजरात टाइटन्स को पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 रनों से हरा दिया।

मुंबई की निगाहें छठे IPL खिताब पर
मंबई की टीम पिछले IPL सीजन में अंतिम स्थान पर रही थी, जिसके बाद मौजूदा सत्र में उनसे वापसी करते हुए प्ले ऑफ में जगह बनाई। मंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने में गुजरात टाइटन्स का भी रोल रहा, जिन्होंने अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर रोहित ब्रिगेड की प्लेऑफ में जगह सुनिच्श्रित की। अब मुंबई की नजरें अपने छठे IPLखिताब टिकी हैं।
उधर लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले सत्र में RCB के खिलाफ एलिमिनेटर में ही हार का सामना करना पड़ा था और इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी। नियमित कप्तान KL राहुल की गैरमौजूदगी के बावजूद लखनऊ का संतुलन बरकरार है। क्रुणाल पंड्या ने उपलब्ध विकल्पों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया है और आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ उन्हें लय बरकरार रखने की उम्मीद होगी।

मुंबई के बल्लेबाज शानदार लय में
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज शानदान फॉर्म में हैं, ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्र्वास के साथ उतरेगी। मुंबई के लिए अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शानदार शतक जड़ा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव सलामी बल्लेबाज ईशान किशन, कप्तान रोहित पर खासा दारोमदार रहेगा। मंबई के बल्लेबाजों ने लय हासिल कर ली है, ऐसे में सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की राह आसान नहीं होने वाली है।

Read also –ऑस्ट्रेलिया में बोले PM मोदी मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने सख्त कदम उठाने का दिया भरोसा

लखनऊ के खिलाफ मुंबई को पहली जीत का इंतजार
IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें लखनऊ को ही जीत हासिल हुई है। IPL 2022 के दौरान दोनों टीमों के बीच जब पहला मैच तय हुआ था तब केएल राहुल के शतक की बदौलत लकनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया था। फिर रिवर्स फिक्सर में भी केएल राहुल ने शतक लगाकर लखनऊ को 36 रनों से जीत दिलाई थी। फिर मौजूदा सीजन में लखनऊ ने पांच रनों से जीत हासिल करके मुंबई के खिलाफ विनिंग हैट्रिक लगाई।

 Mumbai vs Lucknow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *