(अजय पाल)Ram Mandir Photos : अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। राम मंदिर का निर्माण कार्य अधिकतम पूरा कर लिया गया है। राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। पीएम मोदी राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेगें। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कुछ तस्वीरें सामने आई। जिसमें रात के समय में राम मंदिर बेहद शानदार नजर आ रहा है ।
Read also-Salman Khan के फार्म हाउस में 2 युवकों ने की जबरन घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन तस्वीरों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने साझा किया है. जिसमें राम मंदिर का परिसर रात के वक्त बेहद खूबसूरत लग रहा है. सोशल मीडिया में राम मंदिर की खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को राम जन्मभूमि में बनाया गया गरुड सुनहरे रंग में ऐसे चमक रहा है जैसे सोना चमक रहा हो।

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है। साथ ही राम मंदिर का गर्भगृह भी बन चुका है। वहीं राम मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस मूर्ति का भी चयन हो चुका है ।

भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा- राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ब्राहणों को ठहरने की व्यस्था की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन 4000 से ज्यादा साधु संत अय़ोध्या में शामिल होगे।फिलहाल मंदिर में साज सज्जा का काम चल रहा है । राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि एक सप्ताह तक चलेगी। जिसका शुभारंभ 16 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. यूपी पुलिस के साथ एसटीएफ ने भी अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
