करा दिया है मालदीव का टिकट कैंसिल ,भारत के इन  टॉप बीच की करें सैर! कम खर्च में ज्यादा मौज

(अजय पाल)India-Maldives Controversy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्श पर लक्षद्वीप  दौरे की शानदार तस्वीरे शेयर की थी। जिसमें वे खूबसूरत आइलैंड की सैर करते नजर आ रहे थे । साथ ही पीएम ने देशभर के लोगों से लक्षद्वीप आने की अपील की थी। बता दें कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में मालदीव के कुछ मिनिस्टर्स ने आपत्तिजनक बयान देने के बाद माहौल गर्म है।

अब सभी लोग भारत में ही बेहतर प्लेस में वीकेंड टूर पर जाने के लिए सोच रहे हैं. बता दें कि भारत में भी ऐसी तमाम जगह हैं, जो देश विदेश में बहुत प्रसिद्ध है।अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तब ये खबर आपके काम आ सकती है। बता दें भारत मे बड़ी संख्या में लोग मालदीव छुट्टियां मनाने के लिए जाते है। साथ ही इसी बीच एक गूगल में  सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है कि वो है मालदीव के अलावा  भारत में कौन कौन सी जगह है।जहा घूम सकते है आइए जानते है ।

Read also-Ayodhya Ram Mandir: रात की रोशनी में भव्य और दिव्य दिखता है राम मंदिर, सामने आईं तस्वीरें

लक्षद्वीप – लक्षद्वीप भी घूमने के लिए शानदार डेस्टिनेशन है।आप कम समय में लक्षद्वीप में घूमकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते है । यहां के शानदार और शात द्वीप पर्यटकों को बेहद पसंद आते है।लक्षद्वीप में आप सफेद रेत, साफ पानी, समुद्र तट कपल्स के घूमने के लिए बेहद रोमांचक स्थान है ।
कोच्चि – मालदीव के अलावा आप कोच्चि घूमने के लिए जा सकते है। कोच्चि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के  लिए बेहद प्रसिद्ध है। यहां आकर आर वीकेंड अच्छे से बिता सकते है।कोच्चि केरल में स्थित एक खूबसूरत स्थान है ।कोच्चि की प्राकृतिक सुंदरता को देख खुद खिचे चले आते है। 
बाघा बीच- गोवा में स्थित बाघा  बीच अपनी नाइट लाइफ के लिए मशहूर है। आप फैमिली के साथ यहा घूमने आ सकते है  बागा बीच में आप जेट स्की, बनाना राइड. बपर राइट पेला सेलिग जैसे वाटर  स्पोर्ट्स का लुत्फ ले सकते है ।
लाइट हाउस बीच – केरल में स्थित लाइट हाउस बीच एक सुंदर सफेद रेत का समुद्र तट है । यहां आप नीले रंग के पानी के समुद्र का नजारा देख सकते है । लाइट हाउस बीच मे आपको एकांत और प्राकृतिक खूबसूरती का एकसाथ एहसास होगा.घूमने के लिए ये जगह बेस्ट प्लेस है।

Read Also-मालदीव के जिस मंत्री ने की थी पीएम मोदी पर टिप्पणी,डिलीट किया अपना ‘X’ अकाउंट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2023 में मालदीव में 2 लाख से भी अधिक भारतीय मालदीव घूमने गए। मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मालद्वीप में 2023 में 2  लाख 09 हजार 198 भारतीय टूरिस्ट के लिए मालदीव पहुचे थे। साल 2021 में ये आंकड़ा 2.41 लाख था। वहीं 2020 में कोरोना महामारी के बाद भी 63000 भारतीयों  ने मालदीव का टूर किया था ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *