Baby Crrying News: अक्सर देखा जाता है कि माता पिता अपने छोटे बच्चे को गोद में झुलाकर सुलाने की कोशिश करते रहते हैं और कुछ माता – पिता तो हर रोज अपने बच्चे को गोद में झुलाकर सुलाने की आदत ही डाल देते हैं. और माता पिता को ऐसा लगता है कि बच्चे को गोद में हिलाने और घुमाने से बच्चे को आराम मिलता हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये गोद में झुलाकर सुलाने की आदत आपके बच्चे के लिए बेहद ही गंभीर साबित हो सकती है.Baby Crrying News
Read also – दिल्ली – NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना
जब बच्चा भूखा होता है या उसके पेट में गैस बनती है या थकान और असहज महसूस करता है तो फिर बच्चा अक्सर रोने लगता है तो उसे चुप कराने के लिए माता – पिता गोद में हिलाकर या घुमाकर सुलाने की कोशिश करते हैं. ऐसा करना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. झूलाने से बच्चा सुरक्षित और आरामदायक महसूस करता है. जिससे उसका रोना कम हो सकता है. इसके अलावा झुलने से शिशु को सोने में आसानी होती है, लेकिन ज्यादा तेज झुलाना बच्चे के लिए गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है.
Read also- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने इसरो के 100वें रॉकेट लॉन्च की तारीफ की
आपको बता दें कि माता- पिता को अपने बच्चे को गोद में तेजी के साथ झुलाना भारी पड़ सकता हैं क्योंकि बच्चे को झुलाते समय झटका लग सकता हैं और झटका लगने की वजह से उसके दिमाग में रक्तस्राव का खतरा बढ़ जाता हैं और यहां तक की बच्चे की जान भी जा सकती हैं इसलिए माता-पिता को अगर बच्चे को गोद में लेकर ठहलना या झुलाना है तो उसे धीरे-धीरे झुलाएं ताकि उसके शरीर पर तेज झटका महसूस ना हो सके.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter