बजाज Auto की बल्ले- बल्ले, अक्टूबर में हुई बंपर बिक्री, टूटा रिकॉर्ड

Bajaj Business News:

Bajaj Business News: वाहन मैन्यूफैक्चरिंग बजाज ऑटो  (Vehicle Manufacturing Bajaj Auto) की कमर्शियल वाहनों और निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री अक्टूबर में दो फीसदी बढ़कर 4,79,707 इकाई हो गई, जो 2023 के इसी महीने में 4,71,188 इकाई थी। बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited) ने कहा, समीक्षाधीन महीने में कुल घरेलू बिक्री आठ फीसदी घटकर 3,03,831 यूनिट रह गई, जबकि 2023 के इसी महीने में 3,29,618 वाहन बिके थे। निर्यात 24 प्रतिशत बढ़कर 1,75,876 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान अवधि 1,41,570 इकाई था।

Read also- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन कर दिया बड़ा बयान

कंपनी ने किया ये दावा –  हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 4,14,372 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,08,144 दोपहिया वाहन बिके थे।कंपनी ने कहा, इसमें से घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,55,909 इकाई रही जो अक्टूबर 2023 में बेची गई 2,78,468 इकाइयों से आठ फीसदी कम है।

Read also- जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने पर जोरदार हंगामा, बीजेपी ने किया विरोध

 बंपर कमर्शियल वाहन बिके- वहीं, पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 1,58,462 इकाई हो गया।कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 65,335 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 63,044 कमर्शियल वाहन बिके थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *