चुनाव जीतने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना: भारत हमारा ‘करीबी दोस्त’ है

Bangladesh PM Sheikh Hasina India Visit, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना..

आम चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को कहा कि भारत बांग्लादेश का ‘करीबी दोस्त’ है और दोनों पड़ोसियों ने द्विपक्षीय रूप से कई समस्याओं का समाधान किया है।हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने लगातार चौथी बार आम चुनाव में जीत दर्ज की है। साल 2009 से रणनीतिक रूप से अहम दक्षिण एशियाई देश पर शासन कर रही 76 साल की शेख हसीना ने रविवार को हुए एकतरफा चुनाव में कुल मिलाकर पांचवां कार्यकाल हासिल किया। हालांकि चुनाव में वोटिंग काफी कम रही।

हसीना ने कहा कि भारत बांग्लादेश का बहुत करीबी दोस्त है। उसने 1971 में और 1975 में भी हमारा समर्थन किया। उसने मुझे और मेरी बहन और मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों को आश्रय दिया।अगस्त 1975 में, शेख मुजीबुर रहमान, उनकी पत्नी और उनके तीन बेटों की उनके घर में सैन्य अधिकारियों ने हत्या कर दी थी। उनकी बेटियां हसीना और रेहाना विदेश में होने के कारण बच गईं थी।हसीना ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बांग्लादेश भारत को अपना करीबी पड़ोसी मानता है। हमारे बीच कई समस्याएं थीं, लेकिन हमने इसे द्विपक्षीय तरीके से हल किया। इसलिए, मैं वास्तव में इसकी सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे करीबी संबंध है।

Read also-बिलकिस बानो के दोषियों की सजा में छूट को रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

हसीना ने कहा कि उनके हर देश के साथ अच्छे संबंध हैं, क्योंकि यही उनकी नीति है।प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि अगले पांच सालों में
उनकी सरकार का पूरा फोकस आर्थिक विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि वो अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हैं।भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और श्रीलंका की पूर्व प्रधानमंत्री सिरिमाओ भंडारनायके जैसे वैश्विक नेताओं से तुलना किए जाने पर हसीना ने कहा वो बहुत महान महिलाएं हैं। वो (हसीना) उनके जैसी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो बहुत सरल और साधारण इंसान हैं।

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *