दिल्ली( रिपोर्ट – पूजा राठौर ) : कोरोना की भयानक स्थिति को देखते हुए बैंक कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार से मांग की है ताकि वह कोरोना से संक्रमित होने से बचे भी रहें और बैंक के काम में भी रुकावट ना हो । वाॅइस ऑफ बैकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने सरकार से मांग की है कि
1) बैंकों की शाखाओं को सीमित कर्मचारियों के साथ सीमित समय और सीमित कार्यों के लिये ही खोला जाये।
2) बैंक कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाये।
3) बैंकों में सभी स्तर पर प्रमोशन हो चुके हैं और ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिये ट्रांसफर प्रक्रिया को टाला जाना चाहिये।
ALSO READ – देश में ऑक्सीजन किल्लत को लेकर एक्शन में वायु सेना
4) संक्रमित हुए बैंक कर्मचारियों को विशेष अवकाश की सुविधा प्रदान की जाये इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को वर्क फ्रॅाम होम का परमिट दिया जाए ।
बैंक से लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है यही वजह है कि कोरोना के समय में भी बैंक खुले हैं ताकि लोगों को वित्तीय समस्या का सामना ना करना पड़ा । इसी को देखते हुए बैंक यूनियंस ने बैंक कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने की मांग की है साथ ही कोरोना से मरने वाले बैंक कर्मचारी को 50 लाख का मुआवजा और मेडिकल सुविधाएं देने की मांग भी की है । बता दें कोरोना से अब तक 650 से ज्यादा बैंक कर्मचारियों की मौत की मौत हो चुकी हैं ।