Health Tips News: वर्तमान समय में लोग खुद को बेहतर व आकर्षक दिखाने के लिए तमाम प्रकार के कास्टिंग प्रोडक्ट का यूज करते है।सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए यूथ तमाम तरह के वीडियो , रील्स को बनाते है। जिसके लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते है।लोग खुद को वायरल करने और दौलत शौहर पाने के लिए महंगे कपड़े और एक्सेसरीज पर इन्वेस्टमेंट भी करते है।
Read also- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
सेहत का रखें ख्याल- खुद को बेहतर व फैशनेबल दिखने के लिए लड़कियां अनेक प्रकार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती है.लेकिन कई बार फैशनेबल दिखने के चक्कर में कई बार हो जाते हैं हेल्थ इशू. इन बातों का रखें खास ध्यान।आपको बता दें कि कई बार ज्यादा फैशनेबल दिखने के चक्कर में महिलाएं, लड़कियां व लडके अपनी सेहत का भी ख्याल नहीं रखते है।ज्यादा फैशनेबल देखने के लिए उन्हें ऐसे कपड़े और मेकअप यूज करते है जिससे आपकी सेहत खराब हो सकती है।
Read also- तेलंगाना के सूर्यापेट में संदिग्ध ऑनर किलिंग मामले में छह लोग गिरफ्तार
जींस पहने से हो सकती है ये परेशानी- लड़कियों में महिलाओं में जींस का फैशन आजकल ट्रेड बन गया है।महिलाओं खुद को अच्छा दिखाने के लिए लड़कियां टाइट जींस पहनना पसंद करती हैं.ताकि वह फैशनेबल देख सके। कई बार अधिक समय तक टाइट जींस पहनने से सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है।आपकी कमर के निचले वाले हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है और इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ सकता है ।
मेकअप का बढ़ा ट्रेड़ –महिलाए खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए मेकअप का यूज करती है।मेकअप करने से महिलाओं का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है।एक वक्त था जब लड़कियां मेकअप से दूर ही रहती थीं। पर अब समय बदल गया है। अब शादी-विवाह के अलावा महिलाएं रोजाना आने-जाने में भी मेकअप इस्तेमाल करती हैं। मेकअप करने से महिलाएं और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती
मेकअप यूज करते समय बरतें सावधानी- लेकिन मेकअप यूज करते समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर आप ज्यादा मेकअप करती हैं तो आपकी त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. मेकअप में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. जिससे एलर्जी, मुंहासे, और झुर्रियां का खतरा बढ सकता है ।
