Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर हमला बोला और राज्य की मौजूदा स्थिति को ‘‘महाजंगलराज’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण राज्य के विकास में बाधा बन चुके हैं। कोलकाता से फोन के जरिए नदिया जिले के ताहिरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक मौका देकर ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार बनाएं। Bengal
Read Also: Assam: असम में दर्दनाक हादसा, राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत
रैली स्थल पर घने कोहरे के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां बने अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके बाद उन्हें कोलकाता हवाई अड्डे वापस लौटना पड़ा। मोदी ने परिवर्तन संकल्प सभा में कहा, “तृणमूल कांग्रेस चाहे जितना विरोध करे, लेकिन वह लोगों को बंधक नहीं बना सकती, उन्हें कष्ट नहीं दे सकती और बंगाल के विकास को नहीं रोक सकती। Bengal
परिवर्तन संकल्प सभा इस वर्ष बंगाल में ऐसी चौथी सभा है। मोदी ने दावा किया, “हम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का ‘महाजंगलराज’ खत्म कर देंगे, जहां भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति हावी है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रही है ताकि ‘‘घुसपैठियों को पहचानने से बचाया जा सके।”Bengal
Read Also:Crime News: हरियाणा पुलिस को मिली सफलता, सोना-चांदी सहित लाखों की नकदी चुराने वाले गिरोह…
प्रधानमंत्री ने कहा, “बंगाल की जमीनी हकीकत यह है कि लोग तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति चाहते हैं।उन्होंने कहा कि राज्य की गली-गली में ‘बांचते चाई, बीजेपी ताई’ (जीने के लिए भाजपा चाहिए) का नारा गूंज रहा है।इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि कम दृष्यता होने के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर ताहिरपुर में नहीं उतर पाया, जिसके बाद यह कोलकाता हवाई अड्डे लौट गया।मोदी आज ही दो दिवसीय असम यात्रा के लिए गुवाहाटी जाएंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इस बीच, ताहिरपुर के नेताजी पार्क रैली स्थल पर हंगामा हो गया, जब बढ़ती भीड़ ने अपना धैर्य खो दिया और अंदर घुसने की कोशिश की, जो पहले ही पूरी तरह से भर चुका था। भीड़ ने रैली स्थल के एक वीआईपी प्रवेश द्वार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद जिले की पुलिस और प्रशासन को भीड़ को संभालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे थे।Bengal
