Bengaluru Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में जुटी बॉम्ब स्क्वाड और एनएसजी की टीम

Bengaluru Cafe Blast: Bomb squad and NSG team engaged in Rameshwaram cafe blast case.

Bengaluru Cafe Blast: दरअसल, कल यानी 1 मार्च को बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे में करीब दोपहर 1 बजे एक विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में लगभग 10 लोग घायल हो गए थे। बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में शनिवार 2 मार्च को बॉम्ब स्क्वाड और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी (एनएसजी) की टीमें जांच करने में जुटी हुई हैं।

सीसीटीवी फुटेज के जरिये मिला सबूत

मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रुकफील्ड इलाके के रामेश्वरम कैफे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध शख्स की तस्वीरें कैद हो गई हैं। बता दें कि सीसीटीवी वीडियो में एक संदिग्ध को कैफे के अंदर और कैफे के पास सफेद टोपी पहने हुए देखा गया है। कम तीव्रता वाले बम विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामले में यूएपीए के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

Read Also: पाकिस्तान में लड़कियों से ज्यादा लड़कों का रेप, नन्हें बच्चे भी नहीं हैं सुरक्षित

कर्नाटक के गृह मंत्री ने दिया अश्वाशन

इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर का कहना है कि इस इस मामले की जांच के लिए हमने कई टीमें लगाईं हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से सबूत की इकट्ठा किए गए हैं। उन्होंने ये अश्वाशन दिलाया कि हम जल्द ही इस विस्फोट से जुड़े आरोपियों को पकड़ लेगें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *