बेंगलुरु हिंसा की जलती आग के बीच सुंदर तस्वीर, मुस्लिम भाईयों ने कैसे बचाया मंदिर

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में मंगलवार की रात भारी हिंसा हुई। इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेंगलुरु में भड़की इस हिंसा में एसीपी समेत 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

हिंसा के बीच एक ऐसा नजारा आया जो भारत की गंगा-जमुनी एकता को आज भी दर्शाता है। आप भी देखिए पूरा विडियो !

क्यों हुई हिंसा ?

घटना बेंगलुरू के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है। बवाल सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने को लेकर हुई। कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे ने फेसबुक पर कथित भड़काऊ पोस्ट किया था। हालांकि, बाद ये पोस्ट डिलीट भी कर दी गई। बावजूद इसके कथित भड़काऊ पोस्ट को लेकर बड़ी संख्या उपद्रवियों ने विधायक श्रीनिवास मूर्ति के बेंगलुरू स्थित आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान आगजनी भी की गई।

कैसे शुरू हुई हिंसा ?

मंगलवार रात लगभग 9 बजे से भीड़ विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर और पूर्वी बेंगलुरु के डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र होने लगी। दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर विधायक के घर पर हमला बोल दिया। थाने पर तोड़फोड़ की। बवाल इतना बढ़ गया था कि उपद्रवी भीड़ ने विधायक के घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घर और बाहर खड़ीं लगभग 30 से ज्यादा कारों को आग की हवाले कर दिया। विधायक के घर में आग लगा दी गई।

Also Read : Jammukashmir- पुलवामा में एनकाउंटर, 1 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

पुलिस ने की मजबूरन फायरिंग

बता दें कि पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिसवालों को जमकर पीटा। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 110 लोगों को हिरासत में लिया। रात लगभग 2 बजे स्थितियां काबू हुईं। फायरिंग और गिरफ्तारी के बाद उपद्रवी मौके से भागे। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने शहर में धारा 144 लागू कर दी । डीजे हल्ली और केजी हल्ली दो थानांतर्गत इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। रात में ही विधायक के भतीजे ने पोस्ट डिलीट कर दी और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *