(सतनाम सिंह): हरी हरी सब्जियों के शौकीन जरा सावधान हो जाएं क्योंकि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक मानी जाने वाली सब्जियां ज्यादा कीटनाशक युक्त होने के चलते आपका स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है | बागवानी विभाग की लैब टेस्टिंग में ये पता चला है कि प्याज ,आलू व हरी सब्जियां जो आप खा रहे उनमे रसायन की मात्रा ज्यादा है | बागवानी विभाग के वैज्ञानिको की माने तो पिछले साल सिरसा , फतेहाबाद व हिसार से 500 सैंपल लिए गए जिसमे से 35 सैंपल में कीटनाशक की मात्रा जयादा पाई गई और सैंपल फेल पाए गए | इस साल लिए गए 11 जिलों के 440 सैंपल की बात करे तो हरी सब्जियों में भिड्डी , पालक , प्याज ,आलू व फ्रूट में किन्नू के सैंपल फेल पाए गए वही कुछ जगह पेड्डी ( धान ) के सैंपल भी फेल हुए है | गौरतलब है कि सब्जियों में तय मात्रा से ज्यादा कीटनाशक का प्रयोग लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ना तय है |
प्रदेश सरकार की तरफ से धान ,सब्जियों व फ्रूट पर कीटनाशक के प्रभाव की टेस्टिंग के लिए सिरसा और घरौंदा में लैब की स्थापना गई है दोनों लैब को 11 – 11 जिले दिए गए है जहां से कृषि विभाग के अधिकारी सैंपल जमा करते है और उसमें कीटनाशक की मात्रा को जांचा जाता है | इस लेब में किसान खुद भी अपनी फसल की गुणवत्ता की जांच करवा सकता है और ये बिलकुल फ्री है | इस लैब में फसल ,सब्जियों व फ्रूट्स पर छिड़के जाने वाले कीटनाशक की मात्रा की जाँच की जाती है | वही विभाग की तरफ से किसानो को ज्यादा कीटनाशक स्प्रे इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक करने के लिए समय समय पर कैंप का आयोजन भी किया जाता है |
Read also:ED ने इंडोस्पिरिट के एमडी और दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार
सिरसा में स्थित गुणवत्ता जांच केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी डॉ दीक्षा तिन्ना ने बताया कि पिछले साल से ही विभाग की तरफ से फसलों पर कीटनाशक की प्रभाव की जाँच शुरू की गई है | डॉ दीक्षा तिन्ना ने बताया कि इसमें सिरसा हिसार व फतेहाबाद जिलों से 500 सैंपल लिए गए थे उसमे 35 सैंपल फेल पाए गए | उन्होंने ने बताया कि सिरसा में जो 14 सैंपल फेल हुए उसमें पेड्डी ( धान) के 7 , किन्नू के 4 व आलू के ज्यादातर सैंपल फेल हुए थे | वही दीक्षा तिन्ना ने बताया कि इस साल 11 जिले जिसमे भिवानी , चरखी दादरी ,फतेहाबाद , हिसार , रोहतक , सिरसा , रेवाड़ी महेन्दरगढ़ , जींद , कैथल से सैंपल लिए गए जिसमे से हरी मिर्च व प्याज के सैंपल फेल पाए गए | वही डॉ दीक्षा ने बताया कि इस साल अबतक 440 सैंपल सब्जियों की जाँच की जा चुकी है जिसमे से 20 सैंपल फेल आये है और उसमे ज्यादा फेल सैंपल प्याज और चिल्ली (हरी मिर्च )के आये है वही ग्रीन वेजिटेबल में भिंण्डी व पालक के सैंपल फेल आये है | साथ ही उन्होंने बताया कि जिस किसान के सैंपल फेल आ रहे है उन्हें इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है कि वे जयादा कीटनाशक का प्रयोग करें |
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
