Bhadohi Latest news: यूपी के भदोही जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी का मुंडन कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद हुआ फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पति अपनी पत्नी के साथ गाली गालौज और मारपीट करने लगा. उसके बाद घर पर ही पत्नी का सिर मूंड दिया. आपको बता दें कि पत्नी के पुलिस थाना में शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर लिया है।
Read also- Punjab-Haryana water dispute: CM सैनी ने मान पर पलटवार करते हुए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, औराई थाना के बड़ा सीयुर गाँव के निवासी राम सागर गत 24 अप्रैल की रात एक बजे किसी बात को लेकर पत्नी बबीता को गाली देने लगा जिसका विरोध करने पर राम सागर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और फिर उसने किसी धारदार चीज़ से बबीता का मूंड दिया।
Read also- कोलकाता के होटल में लगी आग… खिड़कियों से कूदे लोग, PM ने हादसे पर जताया दुख
विवाद होने के दूसरे दिन बबीता ने अपनी मां उर्मिला देवी को फोन कर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रात को उसकी मां अपनी बेटी के ससुराल से उसके सिर को कपड़े से ढंककर उसे मायके ले आई। उन्होंने बताया कि मां-बेटी रविवार की रात औराई थाना पहुंचीं और तहरीर देकर राम सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राय ने बताया कि सोमवार को पुलिस राम सागर के घर पहुंची लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।