Stock Market: सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 75,000 का स्तर,निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

Stock Market,Sensex,Nifty,NIFTY 50,Stock Market News,stock market open,Stock Market Updates

Stock Market- भारत के शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का क्रम जारी है। 9 अप्रैल को शेयर बाजार ने पिछले दिन की रिकॉर्ड बढ़त के बाद आज कारोबार शुरू किया। जिसमें दोनों बेचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले.सेंसेक्स 75,124.28 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 22,765.10 के लेवल पर खुला. जिसके बाद शेयर बाजार में बहुत तेजी के साथ उछाल आया हैं जिसकी शुरूआती कारेबार में सेंसेक्स 75000 के लेवल को पार कर लिया हैं वही निफ्टी की बात करें तो निफ्टी 22,700 को पार कर गया हैं

आपको बता दे कि BSI का शेयर 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने ऑल टाइम हाईपर पहुंच गया. वही NSI निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे.

Read also-Chaitra Navratri Fasting Tips: नवरात्रि में नौ दिनों का व्रत रखने वाले इन टिप्स को करें फॉलो,आपकी एनर्जी और सेहत रहेगी चकाचक ।

बता दे कि पिछले कारोबारी दिन यानी 8 अप्रैल को भी शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ थे. BSI का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *