Vasant Panchmi Amrit Snan: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरे ‘अमृत स्नान’ के मौके पर सोमवार यानी की आज 3 फरवरी की सुबह श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
Read Also: Maha kumbh 2025 : महाकुंभ में ‘मौनी अमावस्या’ पर हुई भगदड़ के पीछे किस पार्टी का हाथ ?
बता दें, सिर्फ देश से ही नहीं, ब्लकि विदेश से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हैं। इन्हें भी अमृत स्नान और आध्यात्म में विश्वास है। नागा साधुओं समेत विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने सोमवार यानी की आज 3 फरवरी तड़के त्रिवेणी की ओर बढ़ना शुरू किया। बारी-बारी से अखाड़ों को स्नान के लिए जाना है। सूचना निदेशक शिशिर ने बताया कि सुबह चार बजे तक 16.58 लाख भक्तों ने स्नान किया था। वहीं, 13 जनवरी से डुबकी लगाने वालों का कुल आंकड़ा 34.97 करोड़ तक पहुंच गया। इसमें 10 लाख कल्पवासी और 6.58 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।