Bhupendra Hooda-दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ राजनीतिक पार्टियों के आरोप प्रत्यरोपों का दौर शुरू हो गया है। जहां आम आदमी पार्टी ने किसानों का बचाव करते हुए बढ़ते प्रदूषण के लिए परली का जलना एक मुख्य कारण बताया है वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले पर कहा की पराली जलना तो बहुत छोटा कारण है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए और भी बहुत से कारण है। साथ ही उन्होंने एस वाई एल मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है की प्रदेश में उनकी सरकार आते ही वह इस मुद्दे को सुलझा देंगे।
वर्तमान सरकार को हर मुद्दे पर बताया फेल
वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार हर मुद्दे पर फेल है। उन्होंने पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रक्रिया प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट रूप से जीत है जबकि दो राज्यों में भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उन्होंने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास सीआईडी विभाग ही नहीं है वह तो केवल बिना आंख कान के गृहमंत्री हैं गृहमंत्री द्वारा 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने वाले सवाल के जवाब में बोल रहे थे भूपेंद्र हुड्डा।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित निवास पर पत्रकार वार्ता मैं पत्रकारों से बात कर रहे थे।
Read also-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग में की शस्त्र पूजा, जवानों से बोले ‘देश को आप पर गर्व
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों का बचाव करते हुए कहा की दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का कारण किसानों द्वारा जलाए जाने वाली प्रणाली तो एक बहुत छोटा सा कारण है बल्कि बढ़ते प्रदूषण के लिए और भी बहुत सारे कारण जिम्मेदार हैं। उन्होंने एस वाई एल मुद्दे पर बड़ी बात कहते हुए कहा की प्रदेश में उनकी सरकार आते ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है और वह इस फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर इसे हरियाणा के हक में लागू करवाएंगे।
उन्होंने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर फैल बताते हुए कहा कि यह सरकार किसी भी वर्ग के लिए सही ढंग से काम नहीं कर रही है। यह न किसानों के हक की है ना गरीबों के ना व्यापारियों के और ना ही कर्मचारियों के। साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश अब अपराध और बेरोजगारी में एक नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा की पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान में स्पष्ट रूप से सत्ता में आ रही है और तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत बताई है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा एफ आई आर पर कार्रवाई न करने के मामले में किए गए 372 अधिकारियों के निलंबन के मामले में सवाल पूछने पर कहा कि गृहमंत्री अनिल विज के पास सीआईडी डिपार्टमेंट ही नहीं है इसलिए वह बिना आंख कान के गृहमंत्री हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
